BIHAR RATION CARD STATUS CHECK ONLINE 2024 | बिहार राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

Date: Mon Feb 05, 2024 08:50PM
© Dilkash Dheeraj
post-image

Bihar Ration Card Status Check Online 2024: बिहार राज्य में रहने वाले किसी नागरिक ने अगर राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और वह यह जानना चाहता है की राशन कार्ड बना है या नही या फिर अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं. तो अब आपको भटकने की जरुरत नही है अब आप घर बैठे ही अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

अगर आप अपना राशन कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो अंत तक इस लेख के साथ बने रहिए यहाँ हम आपको राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं.

BIHAR RATION CARD STATUS CHECK ONLINE

राशन कार्ड एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडाइज्ड खाद्य आइटमों के लिए पहचान और पात्रता की प्रमाणित करता है.

बिहार में निवासियों के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि वे ऑनलाइन अपनी राशन कार्ड स्थिति की जांच करें ताकि वे सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली लाभार्थ हो सकें.
 
जिन नागरिकों ने किसी भी प्रकार के राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वे ऑनलाइन माध्यम से अब अपना राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं.
 
बिहार राज्य के नागरिक को अपना राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास RTPS नंबर का होना जरुरी है अगर आपके पास यह नंबर नही है तो आप अपना स्टेटस चेक नही कर पाएंगे.
 
RTPS (Right to public service) नंबर हर नागरिक के लिए आवश्यक है जो 18 अंकों का होता है और राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आवेदक को मिलता है इसकी सहायता से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

BIHAR RATION CARD STATUS CHECK ONLINE DETAILS

आर्टिकल शीर्षक

बिहार राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

विभाग

खाद्य एवं संरक्षण विभाग

राज्य

बिहार

लाभार्थी

राज्य के मूल निवासी

उद्देश्य

बिहार राशन कार्ड स्टेटस करने की प्रक्रिया

आधिकारिक पोर्टल

epds.bihar.gov.in

TYPES OF RATION CARD

  • BPL राशन कार्ड
  • APL राशन कार्ड
  • अन्नपूर्ण राशन कार्ड
  • AAY Card (अन्तोदय राशन कार्ड)

बिहार राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

जिन नागरिकों ने बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था वे अपना स्टेटस नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करके चेक कर सकते हैं इसके लिए दो प्रक्रिया है.
 
प्रथम प्रक्रिया:-
  • सबसे पहले नागरिक को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा जहाँ आपको Application Status के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपको अपना जिला, अनुमंडल और RTPS संख्या को दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको Show के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपको स्क्रीन पर बिहार राशन कार्ड स्टेटस खुल जायेंगा.
Note:- यदि आपका नाम राशन कार्ड में होगा तो आपके सामने यह लिखा आएगा "आवेदन का अंतिम प्रासेसिंग अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा क्र दिया गया है, राशन कार्ड प्रिंट लिया जा सकता है" अथार्थ राशन कार्ड में आपका नाम है आप प्रिंट आउट निकल सकते हैं.
 
दूसरी प्रक्रिया:-
  • सबसे पहले आपको खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
  • इसके बाद आप होम पेज पर पहुँच जायेंगे.
  • अब आपको RC Print के विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड से लॉग इन पेज पर लॉग इन करना होगा.
  • अब आपको Apply के विकल्प का चयन करते हुए Track Application Status के विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड की आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगी.
इस प्रक्रिया के माध्यम से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके बाद आप जान जाएंगे की आपका राशन कार्डसेलेक्ट हुआ है या नही, SDO के पास पेंडिंग पड़ा है या पेंडिंग फॉर फाइल वेरिफिकेशन के लिए पहुँच गया है.
1 Comment
No comments added