WALT DISNEY

Date: Tue Mar 14, 2023 07:30PM
© Shreya Tiwari
post-image

WALT DISNEY 

इलियास  walt  Disney एक अमेरिकी कार्टूनिस्ट और एक director थे जिन्होंने बहुत सारे Cartoons और ‌animated movie का निर्माण किया था उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर walt Disney studios का निर्माण किया इन्होंने 22 Oscar और amy award  से नवाजा गया था ।।

Walt Disney birth and family details 

वाल्ट डिज्नी का जन्म 5 दिसम्बर 1901 में अमेरिका के शिकागो में स्थित  एक शहर इलिनोइस में हुआ उनके पिता का नाम इलियास डिज्नी था 

जो कि एक पेरिपेटेटिक  बढ़ई  किसानी और ठेकेदारो का काम किया करते थे 

उनकी मां का नाम फ्लोरा कॖॉल था और वह एक public school में teacher का काम किया करती थी  ,‌  walt अपने माता पिता के सबसे अंतिम वाले बेटे थे वह चौथे नंबर पर जन्मे थे 

 Walt Disney ने अपने बचपन का समय मिसौरी के मार्सेलिन में गुज़ारा था ।

वहीं पर ही उन्होंने अपने दोस्तो कि चित्र बनाना पेंटिंग बनाना और बेचना शुरू कर दिया था , लगभग चार सालों तक वह , मार्सेलिन में ही रहें 

उसके बाद 1911 में उनका परिवार  कैनसस नामक सिटी में शिफ्ट हो गया 

  • माता पिता -इलायस डिज्नी , फ्लोरा कॖॉल 
  • भाई बहन - हर्बट आर्थर डिज्नी,  रेमंड अर्नाल्ड डिज्नीवर्ल्ड  , राय ओलिवर डिज्नी 

WAlt Disney education 

Walt Disney ने अपनी शुरुआती शिक्षा मैकिनले हाई स्कूल से कि , उसके बाद उन्होंने उसी स्कूल में ड्राईंग कि क्लास लेना भी शुरू कर दिया  और स्कूल के पेपर या मैगजीन के लिए भी उन्होंने एक कार्टूनिस्ट का योगदान दिया , उन्होंने शिकागो के  कला संस्थान में भी पाठ्यक्रम लिया हुआ था ‌‌ 

Walt Disney struggling time in his life 

16 साल कि उम्र में ही उन्होंने सेना में भर्ती होने का सोचा परंतु यह हो न सका उनकी उम्र कम होने कि वजह से वह फौज में भर्ती नहीं हो सके,

इसके बाद उन्हें रेड cross में शामिल किया गया जिसमें उन्हें फ्रांस भेजा गया स्वयं सेवक संघ कि तरफ से वहां उन्हें एंबुलेंस चालक का कार्य दिया गया वह वहां उन्होंने अपने एंबुलेंस को रंग बिरंगे कार्टूनो से सजा दिया था,  और उसके बाद 1919 में वह वापस  अमेरिका ( usa) आ गए ,

फ्रांस से लौटने के बाद उन्होंने विज्ञापनो और अखबारों के लिए  एक  artist के रूप में  cartoon बनाना शूरू किया , और वह अपना करियर आगे बढ़ाना चाहते थे उसके लिए वह कैनसस  city चल पड़े , वह कार्टून मोशन पिक्चर्स बनाना चाहते थे ,

तो इसके उन्होंने एक कार्टून animetor बनना पड़ा , उसके बाद उन्होंने अपना खुद का एनिमेशन  business खोलने का सोचा ,

और 1920 में महज 19 साल कि उम्र में ही उन्होंने अपना सपना अपनी कंपनी शुरू कि , डिज्नी और हरमन दोनों ने मिलकर अपने कार्टून को प्रदर्शित करने के लिए कैनसस के एक स्थानीय थिएटर से बात चीत कर सौदा कर लिया , उस सौदे का नाम था  लॉस -ओ -ग्रामस  का नाम दिया , 

बचपन में वह छोटे छोटे जीव जंतु के कार्टून बनाया करते थे ,उस समय उनके पास किराया चुकाने के पैसे नहीं हुआ करते थे तो वह  इन्हें बेचकर अपना भूख मिटाते कई दफा तो कार्टून बिकते ही नहीं थे तो उन्हें भूखे पेट भी रहना पड़ता था ,,

कैनसस  सिटी में अपने कार्टून सीरीज के असफल होने के कारण  वह बुरी तरह से कमजोर हो गए थे आर्थिक स्थिति से ,एक बार सरल तरीके से बोला जाएं तो कगांल हो गए थे,

एक बार उन्हें नौकरी से इस वज़ह से निकाल दिया गया था क्योंकि वह अब सुस्त व उनमें नये तरीके के सुझाव नहीं आ रहें हैं वह कुछ अच्छा नहीं  बना पा रहे हैं , उनमें कल्पना और नये विचारों कि कमी हो गई है ,

" इतना ही walt Disney कई  बार दिवालिया हुए हैं डिज्नी एक बार  हालिवुड सिनेमा में भी एक बार काम करने कि इच्छा रखते हैं , पर ऐसा हुआ नहीं  ,

1923 को उन्होंने कैनसस सिटी को छोड़ दिया वह हालिवुड जाना चाहते थे , उनके बचपन का सपना  जिसे वह पुरा करना चाहते थे ,

लेकिन फिर बाद में उन्होंने एक स्टूडियो खोला और उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने एक छोटा एनिमेशन फिल्म बनाया जिसका नाम 

Alice in cortoon land रखा उसके बाद एक और  ' Oswald the rabbit उनके इस एनिमेटेड फिल्म के द्वारा वह कुछ हद तक  सफल और कामयाब रहे । 

लेकिन यह कामयाबी ज्यादा दिनों तक नहीं रही । उनके कार्टून बहुत फेमस थे पर , 1923 तक उनका कर्ज के बोझ में दब गया था जिसके कारण Disney बुरी तरह से दिवालिया हो गए , 

जब एक दिन  walt Disney अपने कर्ज के कारण परेशान होकर  woltan Oswald  नाम के चुसे पर एक फिल्म बनाई उसे बेचकर वह कर्ज देना चाहते थे , उस दौरान वह बहुत ही परेशान थे , 

उसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया छोड़ने का फैसला किया था , और घर आते समय रास्ते में उन्होंने एक चूहे को देखा , और कुछ देर तक वह अपनी सारी तकलीफें भूल गए थे , जिसके बाद उन्होंने उसी तरह का किरदार बनाने का सोचा 

वहीं से डिज्नी ने अपना बहुत ही मशहूर किरदार द मिकी माउस बनाया ।

इसके बाद उनके जीवन में एक नया सा मोड़ आया उसके बाद वे मिकी माउस को लेकर  , प्लेन क्रेजी , स्टीम बोट आदि जो आगे जाकर बहुत ही मशहूर और फेमस हुए 

देखते ही देखते उनके द्वारा गढ़ा गया किरदार सब ‌के दिलो‌ में राज करने लगा 

और उसके बाद  वाल्ट डिज्नी अपनी पुरानी गलतियों को सुधारते हुए अपनी फिल्मों को अब बेचने के बजाय किराया में देना शुरू किया 

1924 में डिज्नी और उनके भाई रॉय  के साथ मिलकर कार्टूनिस्ट युबी ईक्वरस  के साथ हालिवुड चले गए जहां उन्होंने डिज्नी ब्रदर्स नाम की स्टुडियो कि शुरुआत कि , और उसके बाद में उन्होंने अपने भाई के सुझाव पर  1928 में वाल्ट डिज्नी ने कंपनी का नाम walt Disney studios रख दिया ।

उन्होंने प्लेन क्रेजी नाम का एक पहला salint  

फिल्म बनाई क्योंकि उस समय फिल्मों में आवाज़ कि तकनीक नही आई थी उसके बाद उन्होंने स्टीम बीली में मिकी माउस को एक स्टार कि तरह दिखया ।

18 नवम्बर को उनके द्वारा बनाया गया यह कार्टून  न्यूयॉर्क में दिखाया गया 

वाल्ट डिज्नी ने अपना पहला contract  न्यूयॉर्क के एक मार्गरेट विंकलर के साथ किया , उनके साथ अपने एलिस कार्टून को  और भी ज्यादा वितरित करने के लिए किया था  , जो डिज्नी स्टुडियो के  सबसे लोकप्रिय कार्टून में से एक है ।

1932 में flower or tree आस्कर अवार्ड जितने वाला पहला contract था इसके बाद उन्होंने  snow white and seven dwarfs  नाम कि दुसरी एनिमेटेड फिल्म बनाई 

यह उनकी पहली लंबी एनिमेशन मुवी थी 

जो 21 सितंबर 1933को लास एंजिल्स के "कैरेथे सर्किल थिएटर "में   दिखाया गया इसके बाद वह निरंतर आगे बढ़ते रहे ।

और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा 

उन्होंने अब डिज्नी लैंड अम्युजमेंट  पार्क भी खोला है जिसमें बच्चे आकर बहुत खुश होते हैं,

Net worth 

Walt Disney company और थीम पार्क का साथ। मिलाकर सालाना  कारोबार लगभग  35 अरब अमेरिकी डॉलर  से भी ज्यादा है 

17 मिलियन डॉलर का डिज्नी लैंड थींम पार्क  17जुलाई 1955 में कैलिफोर्निया के अलाहमेह खोला गया  था 

Walt Disney marriage

1923 में वाल्ट डिज्नी ने अपनी ही कंपनी कि एक कर्मचारी से उन्होंने विवाह किया था उनका नाम लिलियन बाउनडस था , इस विवाह से उन्हें एक बेटी है जिसका नाम डायना डिज्नी मिलर हैं उन्होंने एक बेटी गोद भी ली थी जिसका नाम शैरोन डिज्नी 

वाल्ट डिज्नी death' 

1966 में 65 वर्ष कि उम्र में उनका निधन हो गया वह केवल 65 वर्ष के थे उन्हें फेफड़ों का कैंसर था यह उन्हें 65 वर्ष में ही पता चला था और अपना जन्मदिन मनाने के 15 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई 

 65 वर्ष कि उम्र में, 15 दिसंबर 1966 को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित बरबैंक में उनका निधन हो गया।

No comments added