लड़के के काम पर जाने का दिन भी आ गया।
उसने जाने से पहले लड़की से अपने दील का हाल पूछना चाहा… उसने लड़की को call किया और उससे पूछा की क्या वो उसे प्यार करती है? लड़की उसकी बात सुन कर थोड़ी देर के लिए चुप हो गयी। वो उसे प्यार तो करने लगी थी पर अभी थोड़ा सा वक़्त चाहती थी। लड़का ने कहाँ की “मैं तुम्हें पसंद तो करती हूँ। पर अभी थोड़ा सा वक्त चाहती हूँ। अगर तुम्हारे जाने के बाद मुझे तुम्हारी याद आयी तो मैं वापस आने पर तुम्हें जवाब दे दूँगी।” लड़का चला गया।
पूरा एक महीना गुजर गया। राहुल का कोई भी कॉल या Message नहीं आया। लड़की को उसकी बहुत याद आती थी। उसका बार-बार Message करना, Care करना, ये सब उसे बहुत याद आने लगा। लड़की बस उसके कॉल का Wait करती थी और सोचती रहती थी की इस बार वो राहुल को बोल देगी की वो उसे बहुत प्यार करती है। उसे राहुल के प्यार का एहसास हो गया था।
एक दिन उसे अनजान Number से कॉल आया और उसने जल्दी से Phone उठाया। एक लड़का बोला, क्या आप सोनम (बदला हुआ नाम) बोल रही है? मैं राहुल का दोस्त बोल रहा हूँ। अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल का Ship की सीढ़ियों से पैर Slip हो गया था, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी और अभी तीन दिन पहले ही उसकी मौत हो गयी है।
वो हमेंशा कहता था कि आप उसे Miss कर रही होगी। आप अपना ख्याल रखीयेगा। राहुल की ये ही Last Wish थी। लड़की Phone रख कर बस रोती रही। टाइम बीत गया पर आज भी वो लड़की जब फेसबुक Open करती है तो उसे इंतज़ार रहता है कही राहुल का Message आ जाऐ। ये कहानी हमें बताती है की आपको जिससे भी प्यार हो उसे अपनी दिल की बात बता ने में देर ना करे।